
लाॅकअप में चोरी के संदेही ने लगाई फांसी
आयोग ने आईजी, आरपीएफ, जबलपुर से मांगा जवाब
सतना रेल्वे स्टेशन में रेल सुरक्षा बल द्वारा पकड़े गये चोरी के एक संदेही ने लाॅकअप में ही फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना सतना के आरपीएफ थाने में घटी। मामले में आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, रेल्वे सुरक्षा बल, जबलपुर से जवाब मांगा है। आयोग ने आईजी, आरपीएफ, जबलपुर से यह भी पूछा है कि थाना अभिरक्षा में मृत्यु की सूचना किसके द्वारा दी गई एवं मामले की जांच किसके द्वारा कराई जा रही है ? बताया गया कि आरपीएफ थाना पलिस ने रीवा निवासी मुन्नी पासी नाम के एक आरोपी को चोरी के संदेह में पकड़ा था। पूछताछ के लिये उसे लाॅकअप में रखा गया था, लेकिन उसने रहस्यमयी परिस्थितियों में फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। आरपीएफ ने मामले को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन मामला थाने से बाहर निकल आया।