
शहर में 242 भवन जर्जर, बारिश के पहले जारी होते हैं नोटिस, कार्यवाही कभी नहीं होती
भोपाल में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। शहर में ऐसे खतरनाक मकानों की तादाद 300 से भी ज्यादा है, जो भी गिर सकते हैं। पर नगर निगम 242 मकानों को ही जर्जर मानता है।इन जर्जर मकानों के कभी भी अचानक गिरने से जान-माल की हानि होने की आशंका बनी रहती है। बारिश के दौरान जर्जर मकानों को गिराने का नोटिस हर साल जारी किया जाता है। अफसरों की जिम्मेदारी भी तय की जाती है। लेकिन कार्यवाही कभी नहीं होती है, जबकि हर साल बारिश में जर्जर मकान गिरते हैं, लोग मरते हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी पर आजतक एक्शन नहीं लिया गया। मामले में आयोग ने कमिश्नर, भोपाल संभाग तथा कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही का 15 दिन में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।