अलीगढ़ । नगर निगम प्रशासन और कुछ क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियो के दबाव मे आकर माहौर वैश्य विधा प्रचार ट्रस्ट की बेशकीमती विधालय की भूमि को कब्जाने का प्रयास किया गया जब इसकी सूचना ट्रस्ट समाज के लोगो को सूचना हुई तो मौके पर मानव महाजन भाजपा नेता ,महेंद्रकुमार गुप्ता अध्यक्ष,जगदीश महाजन सचिव,दिनेश गुप्ता पूर्व पार्षद,नारायण हरि गुप्ता,अजय गुप्ता महानगर मीडिया प्रभारी भाजपा आदि ट्रस्ट के लोग पहूंच गये एवं कब्जा कर रहे लोगो का विरोध किया और जब समाज के लोगो ने कहा की यह आप इस भूमि पर क्या कर रहे हो तब निगम प्रशासन द्वारा कहा गया की हम सफाई करने आये है लेकिन वास्तव मे वे सफाई की आड़ मे दो पीएसी के ट्रक,क्षेत्रिय पुलिस फोर्स एवं नगर निगम प्रवर्तन दल के द्वारा कुछ दबंग नेताओ के इशारे पर ट्रस्ट की भूमि को कब्जा करने आये थे ।जिसका समाज के व ट्रस्ट के लोगो ने पुरजोर विरोध किया ओर माहौर विधा प्रचार ट्रस्ट के अधयक्ष एवं सेक्रेटरी व समाज के लोगो ने नगर निगम के अधिकारियो को बताया की यह भूमि ग्राम कुकडीखेडा गाटा संख्या 11 एवं 13 स्कूल की सम्पत्ति हे जो राजस्व अभिलेखो मे दर्ज है ओर इसके सारे डॉक्यूमेंट विधालय के पक्ष मे है इसका नक्शा भी आपके सामने मौजुद है ओर इस का मामला न्यायालय मे विचाराधीन यदि नगर निगम अपनी गुन्डइ से बाज नही आया तो सारा समाज निगम के विरोध मे सडको पर उतरेगा जिसके कारण यदि कही कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन होगा । हम समाज की सम्पत्ति की बचाने के लिए सडको पर उतरेगे एवं निगम की कार्यशेली को लेकर जरूरत पडी तो शासन से भी मिलेंगे ओर पूरे प्रकरण से अवगत करायेंगे ।
भाजपा मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने कहा है कि नगर निगम प्रशासन को पहले पूरे प्रकरण की जानकारी कर लेनी चाहिये,चंद लोगो के बहकावे मे आकर माहौर वैश्य विधा प्रचार ट्रस्ट समाज की भूमि को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है जबकी इस जमीन से जुडे सारे दस्तावेज व अभिलेख ट्रस्ट के पदाधिकारीयो पर मौजुद है तथा पूरा प्रकरण न्यायालय मे भी विचाराधिन है,नगर निगम द्वारा आज जो भी .त्य किया गया है वो बहुत ही निन्द्नीय है ।
दबंग सत्ताधारीयो के दबाव मे नगर निगम की मिली भगत से ट्रस्ट की भूमि को कब्जाने प्रयास
आपके विचार
पाठको की राय