इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के कटेखेड़ा गांव में एक सगाई समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर जमकर विवाद हो गया। इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, 4 अलोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी। इस संबंध में इटावा के एसएसपी डा ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर के पुलिस में 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पहले से भी उन लोगों से विवाद चल रहा था जिन लोगों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, कटेखेडा गांव में सगाई समारोह था, जिसमें डीजी को लेकर हुए विवाद के बाद कई लोगों ने घर पर आकर मारपीट कर दी।
बताया जा रहा है कि इस खूनी विवाद में महिपाल की दर्दनाक मौत हो गई। उसे घायल अवस्था में डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन इमरजेंसी में पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रियता से जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने महिपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोपहर बाद एसएसपी ने पुलिस अफसरों के साथ निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने संबधित पुलिस अधिकारियों को हत्यारोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने का निर्देश दिया हुआ है। सभी हत्यारोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय बनी हुई है। जिनके जरिये संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।