जयपुर ।  कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं 18 वर्ष व  अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम क्षेत्र के 4 सी बी ई ओ कार्यालय के निर्देशन में कलस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीमों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत नगर निगम एवं अन्य स्वयं सहायता समूह की टीमों का सहयोग प्राप्त करते हुए प्रभात फेरी एवं प्रात: शहर के विभिन्न पार्कों में भ्रमण करने वाले लोगों को मास्क एवं टीकाकरण का महत्व बताया गया। 
सांगानेर शहर के परिक्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शिक्षा विभाग के अध्यापकों  एवं नगर निगम एवं अन्य स्वयं सहायता समूह की टीमों द्वारा प्रभात फेरी एवं शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित पार्कों में बिना मास्क भ्रमण करने वाले लोगों को मास्क वितरण एवं कोविड-19 जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण के महत्व का प्रचार प्रसार किया गया। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्य विद्यालय सुखपुरीय ,राजकीय माध्यमिक विद्यालय  प्रताप नगर सेक्टर 19, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बमवाला के क्षेत्रों में जाकर कोरोना के बचाव के उपायों से आमजन को अवगत कराया गया। ब्लॉक सांगानेरी शहर में नगर निगम की टीमों का सहयोग लेकर नगर निगम शिक्षा विभाग एवं अन्य स्वयं सहायता की टीमों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें शहर के विभिन्न पार्कों में व आस-पास के घरों में जाकर नो मास्क नो एंट्री तथा उचित दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा बिना मास्क भ्रमण करने वालों को मास्क वितरण एवं कोविड-19 से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।