
जबलपुर। लेफ्ट राईट के नियमों का पालन कराने प्रशासन शनिवार सुबह से मैदान में नजर आया. अलग अलग क्षेत्र में आधा सैंकड़ा के करीब कार्यवाही की गई. अधारताल में ७, कोतवाली और लार्डगंज क्षेत्र में १४ दुकानें सील की गई। दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया। जुर्माना ठोंक आदि कार्यवाहियों को दौर देर रात तक जारी रहा. अब आज जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में सोमवार सुबह ६ बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. वहीं ७ जून सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक होने की संभावना है. जिसमें छूट का दायरा बढ़ाने या घटाने पर बड़े पैâसले होने के आसार है. १ जून से शुरु हुई अनलॉक प्रक्रिया में पहले तीन दिन प्रशासन और व्यापारियों के बीच विवाद में गुजर गये. चौथे दिन से बीच का रास्ता निकाला गया और लेफ्ट राईट की नई व्यवस्था लागू की गई. पांचवे दिन भी दिशा भ्रम के चलते दुकाने खोलने बंद करने को लेकर शहर के अनेक बाजारों एवें क्षेत्रों में संशय की स्थिति रही. जिसकी चलते कई जगह जिम्मेदारों और व्यापारियों के बीच नोंकझोंक हुई. वहीं जिन क्षेत्रों में ज्यादा भ्रम की स्थिति वहां प्रशासन दुकानों में नम्बरिंग कराना जिससे किस दिन कौन से साईड की दुकान खुलनी यह साफ हो सके. शुरुआती गतिरोध के बाद अब व्यापारी संगठन भी प्रशासन के प्रति सहयोग का रवैया अपना रहे हैं. शहर के दुकानों से गाईड का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
कांच घर में बनी विवाद की स्थिति...............
शनिवार दोपहर घमापुर थाना अंतर्गत चुंगी नाका–कांचघर चौक क्षेत्र में एक किराना दुकान संचालक के साथ घमापुर पुलिस थाने में पदस्थ एस आई द्वारा की गई गालीगलौज से उपजे विवाद को लेकर आक्रोशित व्यापारी सड़क पर उतर आया। कांचघर- चुंगी व्यापारी संघ का आरोप था कि एसआई कमलेश द्वारा एक किराना व्यापारी से महज इस बात पर अभद्रता की गई, क्योंकि वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। व्यापारी संघ का कहना है कि आए दिन व्यापारी के साथ गाली गलौज हो रही हैं। जिसके विरोध में मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद व्यापारी सड़क से तो हट गए। लेकिन उनका कहना था कि संबंधित एसआई पर अगले ५ दिनों के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो वे फिर सड़क पर उतरेंगे।
छूट का दायरा बढ़ने के आसार............
जबलपुर में लगातार घटते संक्रमण और शून्य की तरफ जाते पाजिटिविटी रेट को देखते हुय सोमवार को प्रशासन छूट का दायरा बढ़ा चुका है. कलेक्टर पहले ही स्पष्ट कर चुके थे, ७ जून को जिले में कोरोना की परिस्थितियों दोबारा समीक्षा की जाएगी. उम्मीद लगाई जा रहे हैं सोमवार को होने वाली जिला आपदा प्रबंधन समिति की संभावित बैठक में छूट का दायरा बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.
कोतवाली लार्डगंज में १४ दुकानें सील............
प्रतिबन्धों का सख्ती से पालन कराने शनिवार को कोतवाली एवं लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में चौदह दुकानों पर धारा १८८ के प्रकरण दर्ज किये गये हैं ।ये दुकानें लेफ्ट-राईट फार्मूले का उल्लंघन कर क्रम नहीं होने के बावजूद खोली गई थी । नायब तहसीलदार आधारताल सन्दीप जायसवाल के अनुसार इन दुकानों में मछरहाई स्थित आशू गारमेंट्स, शंकर घी भंडार के पास स्थित तनवे साड़ी सेंटर, निवाडगंज स्थित सचिन किराना एवं नितिन किराना स्टोर्स, निर्मल सागर क्लॉथ स्टोर्स, सूर्या होटल के सामने स्थित भवानी जनरल स्टोर्स एवं सुपर मार्केट गंजीपुरा स्थित अजंता इलेक्ट्रिकल्स के अलावा चाय-नाश्ता, पान, पूजन सामग्री, किराना, जूते-चप्पल और हार्डवेयर सामग्री की दुकानें शामिल हैं। नायब तहसीलदार आधारताल ने बताया कि आदेश का उल्लंघन कर खोली गई सभी चौदह दुकानों को सील कर दिया गया है
आधारताल में सात दुकानों पर गिरी गाज............
शनिवार की सुबह आधारताल क्षेत्र की सात दुकानों पर धारा १८८ के तहत कार्यवाही की गई । ये सभी दुकानें लेफ्ट-राईट फार्मूले के मुताबिक आज उनका क्रम नहीं होने के बावजूद खुली पाई गई थी । इन दुकानों में पाठक जूस सेंटर, सान्या सौन्दर्य प्रसाधन, डेली नीड्स, ओम कंस्ट्रक्शन ट्रेडर्स, साहू साड़ी, साहू किराना एवं सेजल बैंगल स्टोर्स शामिल हैं । कार्यवाही नायब आधारताल संदीप जायसवाल थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा द्वारा की गई मौजूद थे। ।