मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के दौरान सोमवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। बभनी व म्योरपुर थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से चार अंतरजनपदीय गांजा तस्करों को दबोच लिया। तस्करों के कब्जे से दो गाड़ियां, फर्जी नंबर प्लेट, मोबाइल और 127 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख 54 हजार रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर प्रयागराज के झूंसी में सप्लाई करते थे।
घेराबंदी कर तस्करों को पुलिस ने दबोचा
बभनी थाना प्रभारी कमलेश कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार की रात नधिरा तिराहे पर घेराबंदी कर एक औरा कार को रोका। प्रयागराज नंबर की कार की तलाशी में 63 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के सराय आलम निवासी अविनाश कुमार यादव और न्यू झूंसी निवासी रवि कुमार मौर्या के रूप में हुई।
इन बदमाशों पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा
उधर, बभनी पुलिस से मिली सूचना पर म्योरपुर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे ने अपनी टीम के साथ बघमंदवा जंगल में घेराबंदी कर एक इनोवा कार को पकड़ा। इसमें छिपाकर ले जाया जा रहा 64 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो फर्जी नंबर प्लेट भी मिलीं। तस्करों की पहचान झूंसी के विकास कॉलोनी निवासी शक्ति कुमार गोस्वामी और गुड्डू लॉज झूंसी निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई।
पुलिस की पूछताछ में सामने आई ये बात
पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि वे सभी ओडिशा के फुलवानी क्षेत्र से गांजा लाकर झूंसी, प्रयागराज निवासी ऋतिक पांडेय को पहुंचाते हैं। इस काम के लिए उन्हें प्रति चक्कर 20000 रुपये मिलते हैं। तस्करों ने खुलासा किया कि वह गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलकर यात्रा करते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आएं।
पुलिस ने इस मामले में झूंसी के ऋतिक पांडेय के विरुद्ध भी केस दर्ज किया है। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र के गधियावा का निवासी है। इसके अलावा ओडिशा के फुलवानी निवासी जड्डू पतारा को भी आरोपी बनाया गया है। एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि यह दोनों मामले एक ही नेटवर्क से जुड़े हैं। जल्द ही मुख्य सरगनाओं की गिरफ्तारी की जाएगी। जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।