महाराष्ट्र के धुले के एक गांव में एक युवक की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी. पहले वह युवक को उसके घर से बर्थडे पार्टी में जाने का बहाना करके बाहर ले गए और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. काफी देर तक जब युवक घर नहीं लौटा तो उसके घर वालों ने युवक की तलाश शुरू की. लेकिन युवक कहीं नहीं मिला. इसके बाद 3 जुलाई को उसका शव सड़ी-गली हालत में मिला.

दरअसल,ये मामला मोरदाद गांव से सामने आया है. जहां कन्नड़ घाट में जगदीश ठाकरे नाम के एक युवक का शव मिला. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. यहां तक की शव की पहचान कर पाना भी मुश्किल था. लेकिन जगदीश ठाकरे की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू के वजह से हो पाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और जगदीश के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया.

बर्थडे पार्टी में जाने का बहाना कर ले गए दोस्त
बताया जा रहा है कि 29 जून को जगदीश अपने घर पर बैठकर खाना खा रहा था. तभी उसके दोस्त आए. उसे अपने साथ बर्थडे पार्टी में चलने के लिए कहने लगे तो जगदीश ने खाना भी छोड़ दिया. वह घर पर कहकर गया कि खाना आकर खा लेगा और अपने दोस्तों के साथ चला गया. लेकिन उसे ये नहीं पता था कि वह दोबारा कभी घर ही नहीं लौटेगा. बहाने से ले जाकर उसके दोस्तों ने जगदीश की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने मृत की तीन दोस्तों को हिरासत में लिया
जब काफी समय तक जगदीश घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने धुले पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जगदीश की हत्या करने के बाद उसके दोस्तों ने उसके शव को एक गड्ढे में फेंक दिया था, जो 3 जुलाई को मिला. तब तक जगदीश का शव पूरी तरह से सड़ चुका था. इस घटना में जलगांव लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस ने जगदीश ठाकरे के तीन दोस्तों को हिरासत में ले लिया. जगदीश ठाकरे के परिवार ने मांग की है कि इस घटना के पीछे जो भी मास्टरमाइंड है. उसे गिरफ्तार किया जाए. हालांकि जगदीश के दोस्तों ने उसकी हत्या क्यों की. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.