
पन्ना: टाइगर रिजर्व के कोर एरिया गेट को मानसून सीजन के चलते 3 महीने के लिए बंद कर दिया गया है. यह गेट 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे. जिसके बाद 1 अक्टूबर को फिर से गेट खोल दिये जाएंगे. हालांकि, पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बफर जोन की सफारी चालू रहेगी. जिसमें जिन्ना गेट और अकोला गेट चालू रहेगा. इस बार पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों से रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है. इस साल की कमाई ने पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
जिन्ना गेट और अकोला गेट खुला रहेगा
पन्ना टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने कहा, "मानसून के कारण मध्य प्रदेश में मौजूद सभी टाइगर रिजर्व के गेट 3 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं. इसी के चलते पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट भी बंद कर दिए गए हैं. कोर एरिया के गेट 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. लेकिन, टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बफर जोन की सफारी चालू रहेगी. जिसमें जिन्ना गेट और अकोला गेट की पर्यटक बरसात के मौसम में भी सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं."
बीते वर्ष के मुकाबले बंपर कमाई
पन्ना टाइगर रिजर्व ने इस बार करीब 7 करोड़ 42 लाख रुपए पर्यटकों से अर्जित किये हैं. पिछले साल करीब 5 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई हुई थी. इस साल देश और दुनिया भर के पर्यटकों में पन्ना टाइगर रिजर्व को देखने के लिए होड़ लगी रही. जिसके कारण इस साल बीते सभी वर्षों के रिकॉर्ड टूट गए. इस साल करीब 2 लाख 75 हजार पर्यटक टाइगर रिजर्व पहुंचे. इसमें करीब 2 लाख 60 हजार भारतीय पर्यटक पहुंचे थे. वहीं, विदेशी पर्यटकों की संख्या 15 हजार 300 है.
इस साल पन्ना टाइगर रिजर्व आकर्षण का केंद्र रहा है. जहां अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. यहां के सुंदर जंगल और उसके बगल में बहती केन नदी पर्यटकों का मन मोह रही थी. इसलिए इस वर्ष सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पर्यटकों की संख्या ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन, इस साल पर्यटकों के आकर्षण की बड़ी वजह बाघिन पी 151 और उसके तीन शावक और बाघिन पी 141 और उसके दो शावक रहे हैं.