नई दिल्ली। ओमान की खाड़ी में एक ऑयल टैंकर एमटी वायआई चेंग 6 में सोमवार को आग लग गई। इस पर भारतीय मूल के 14 क्रू मेंबर्स सवार थे। इन्होंने भारतीय नौसेना से मदद मांगी, जिसके बाद नौसेना का स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर रेस्क्यू के लिए पहुंचा। 13 भारतीय नौसैनिक और ऑयल टैंकर के 5 क्रू मेंबर्स अभी आग बुझाने में जुटे हैं। लपटों पर काबू पा लिया गया है।
भारतीय नौसेना ने एक्स पर घटना की जानकारी देते हुए रेस्क्यू की तस्वीरें पोस्ट की। नौसेना ने बताया कि यह शिप भारत के कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था। इसके इंजन रूम में भीषण आग लग गई और बिजली सप्लाई भी ठप हो गई थी। आईएनएस तबर से पहुंची फायर फाइटिंग टीम और उपकरणों को शिप की नाव और हेलीकॉप्टर से ट्रांसफर किया गया।
ओमान की खाड़ी में ऑयल टैंकर में आग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय