नई दिल्ली : शहर के एक अस्पताल में अनुसंधानकर्ताओं ने एसीटिक एसिड (वीआईए) पद्धति से निरीक्षण करके सर्विकल कैंसर की जांच का किफायती तरीका खोजा है और इसे वे पैप स्मीयर जांच की तरह ही सही बताते हैं।

सर गंगाराम अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार वीआईए सर्विकल कैंसर की जांच का प्रभावी तरीका है जिसमें केवल दो रुपए का खर्च आता है। इसका इस्तेमाल कम संसाधन वाले क्षेत्र और खासतौर पर भारत जैसे विकासशील देश में जांच के लिए किया जा सकता है जहां ग्रामीण और उपनगरीय इलाकों में इस तरह के परीक्षण की सुविधाएं नहीं हैं।

करेंट मेडिसिन रिसर्च एंड प्रेक्टिस पत्रिका के अगस्त 2014 के संस्करण में प्रकाशित अध्ययन में पता चला कि पैप स्मीयर परीक्षण की तुलना में वीआईए न केवल आसान है बल्कि त्वरित नतीजों के साथ प्रामाणिक भी है।

पैप स्मीयर प्रयोगशाला आधारित परीक्षण है जिसमें करीब 1000 रपये का खर्च आता है। यह हर जगह उपलब्ध भी नहीं है। अनुसंधानकर्ताओं ने विभिन्न वगोर्ं की 500 महिलाओं पर वीआईए पद्धति से कैंसर पूर्व जांच या कैंसर की जांच की और इसके नतीजों की तुलना पैप स्मीयर पद्धति से की।