बिलासपुर । प्रस्तावित अरपा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का निरीक्षण करने पहुँचे विधायक शैलेष पाण्डेय ने रेत चोरी का आरोप लगा अफसरों को हड़काया तो निगम के ईई ने उनसे ही प्रमाण मांग दिया। कहा की चोरी में लिप्त एक भी गाड़ी का नम्बर हो तो दीजिये करवाई करेंगे। युवकों ने चैलेंज किया कि फला स्थान पर अभी चलिये एक्सीवेटर और ट्रैक्टर लगा अवैध उत्खनन किया जा रहा। अफसर ने बड़ी चालाकी से कह दिया कि वो अपना एरिया नहीं, चेतावनी देने वाले विधायक भी फिर कुछ नहीं बोले गाड़ी में बैठे और निकल लिए।
ऐसी हो रही अरपा मैय्या के नाम पर भक्ति और राजनीति। धान और किसान की तरह अरपा भी बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के राजनीति का अहम मुद्दा है, वो भी संयुक्त मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के शासनकाल से, तब उस समय के सीएम स्वर्गीय डॉ. श्यामा चरण शुक्ल और पूर्व दबंग मंत्री डॉ. श्रीधर मिश्रा ने शहर के पानी और बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के चलते इसी पीढ़ी को राहत देने इस प्लानिंग की पहली नींव रखी थी।
छत्तीसगढ़ के प्रथम सीएम स्वर्गीय अजीत प्रमोद जोगी ने सालों बाद अपने कार्यकाल में योजना के पहले काम देवरीखुर्द चेकडैम निर्माण का शिलान्यास और फिर लोकार्पण किया पर आगे का काम नहीं हो सका।
अमर ने 10-12 साल सपना ही दिखाया
अपने वित्तमंत्रित्व काल में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने लंदन टूर से लौटने के बाद शहर की जनता को शहर के बीच बहने वाले अरपा नदी को लंदन की टेम्स नदी के तर्ज पर विकसित करने केवल कागजी उठापटक की पर धरातल में कुछ दिखा नहीं पाए।
अब फिर दांव कांग्रेस के हाथ
छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंनत्री भूपेश बघेल ने भी छठपूजा के मंच से बिलासपुर के अरपा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दावा किया। इसी काम के लिए इंदिरा सेतु चाटापारा से लेकर शनिचरी रपटा तक 1.8 किलोमीटर को संवारने कब्जामुक्त कराया गया। तोडफ़ोड़ की कार्यवाई और कानूनी लफड़े के लगभग साल भर बाद अब ठेका कम्पनी को काम देकर काम शुरू भी कर दिया। सीएम ने इस कार्य का हाल ही में वर्चुअल शिलान्यास किया था। यदि यह संकल्प पूरा हुआ तो निश्चित तौर पर कांग्रेस के लिए जहाँ यह बड़ी उपलब्धि होगी, वही दूसरी पारी के लिए माहौल भी बन सकेगा।
एक साथ दो सौगात की तैयारी
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जहां एक तरफ अरपा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के काम को हरी झंडी देकर धरातल पर काम दिखाने पहल की है, वही जलसंसाधन विभाग को नदी में शिवघाट-कुदुदंड और जुना बिलासपुर- चाटीडीह सब्जी मंडी में निर्माणाधीन बैराज का काम होते शहरवासियों को दिखा दिया। कुल मिलाकर कह सकते है कि यदि काम हुआ तो ज्.सालों से चल रहे राजनीति के इस मुद्दे को मुकाम मिल सकता है।