महात्मा गांधी अस्पताल में लगाया तीन करोड़ का ऑक्सीजन प्लांट। चार सौ पचास सिलेंडर प्रतिदिन की कैपिसिटी
भीलवाड़ा । 28 मई। कॅरोना महामारी काल मे अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन की कमी को गंभीरता से लेते हुए जिंदल शॉ एक बार फिर मानवता के सेवा  के लिए आगे आया है। कम्पनी ने तीन करोड़ की लागत से महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है जो प्रतिदिन साढ़े चार सौ सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा ओर इसके रख रखाव पर पंद्रह से बीस लाख रुपये प्रतिमाह का खर्च भी वहन करेगा।
जिन्दल शॉ के हेड लाइजन श्री राजेन्द्र गोड़ ने बताया कि कंपनी ने हमेशा ही आमजन पर आए संकट का सामना करने में तत्परता दिखाते हुए सहयोग किया है। कॅरोना काल मे भी ऑक्सीजन की कमी हुई तो ऑक्सीजन प्लांट जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में स्थापित किया है ताकि किसी भी मरीज़ की ऑक्सीजन की कमी से सांसो की डोर नही टूटे। श्री गोड़ ने बताया कि कंपनी ने कॅरोना की पहली लहर में  भी दस लाख की सहायता की है। इस बार भी बारह ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर देने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम सीएसआर के तहत किया है। इसके आलावा भी कंपनी महात्मा गांधी अस्पताल की साफ सफाई एवं रख रखाव  व्यवस्था पर चालीस लाख खर्च कर रही हैं।