जयपुर । जिले के प्रभारी व स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने पाली सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्री मानसून तैयारी, हीटवेव, मौसमी बीमारियां, बाढ बचाव व आपदा राहत तैयारियों का फीडबैक लेकर समुचित प्रबन्ध करने के आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी मंत्री खर्रा ने वर्तमान परिदृश्य में प्री मानसून तैयारियो में विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों जिनमें पानी, बिजली, सार्वजनिक निर्माण व अन्य विभागों की तैयारीयों की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ या अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए मड पम्प की व्यवस्था, नाले-नालियों की सफाई, अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों के लिए आवश्यक एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये।बैठक में उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये गर्मी के मौसम में चिकित्सालयों में वाटर कूलर , कूलर ,एसी आदि व चिकित्सा व्यवस्था के बारे में निर्देश दिये। साथ ही बांगड चिकित्सालय में चल रहे सीवरेज कार्य के बारे में व वहां उपलब्ध संसाधनों ,समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली तथा सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
पाली जिला प्रभारी एवं स्वायत्त शासन मंत्री ने ली बैठक
आपके विचार
पाठको की राय