नई दिल्ली । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी हाल ही में लॉन्च की गई 2025 हॉडा सीबी350 पर शानदार ऑफर की घोषणा की है। कंपनी इस मोटरसाइकिल पर इस महीने के अंत तक यानी 31 मई 2025 तक 15,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि यह ऑफर कुछ शर्तों के साथ लागू होगा। होंडा सीबी350 एक मॉडर्न-क्लासिक डिजाइन वाली मोटरसाइकिल है जिसे कंपनी ने कुछ ही हफ्ते पहले नए अपडेट्स और कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में पेश किया है। इस मोटरसाइकिल को ओबीडी-2बी उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है।
होंडा सीबी350 दो वैरिएंट्स में आती है डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो। डीएलएक्स वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं डीएलएक्स प्रो की कीमत 2.17 लाख रुपये है और इसे केवल होंडा की प्रीमियम बिग विंग डीलरशिप से ही खरीदा जा सकता है। बाइक में 348सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी की पावर और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच से जोड़ा गया है।
मोटरसाइकिल में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जैसे फुल एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप, डिजिटल मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, होंडा स्लेक्टिबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) और साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर। बाइक में 310एमएम फ्रंट और 240एमएम रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस मिलता है। इसके अलावा, इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन हाइड्रोलिक शॉक्स दिए गए हैं। नई सीबी350 को पांच नए कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा आकर्षक बन गया है।
होंडा सीबी350 छूट के साथ नए फीचर्स और कलर्स में लॉन्च
आपके विचार
पाठको की राय