
नई दिल्ली । इस बार इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA) और एयरफोर्स एकेडमी (AFA) में एडमिशन के लिए कुल 574 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें 510 पुरुष और 64 महिला कैंडिडेट्स शामिल हैं। ये चयनित कैंडिडेट्स अब चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के 122वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) कोर्स और 36वें महिला नॉन-टेक्निकल कोर्स में एडमिशन के पात्र होंगे।
सितंबर में हुआ था एग्जाम
CDS 2 परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी। आयोग ने IMA के लिए 2534, INA के लिए 900 और AFA के लिए 613 कैंडिडेट्स को रिकमेंड किया था, लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट में सिर्फ 574 कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है। CDS 2 Exam 2024 Final Result: अब मिलेगा जॉइनिंग लेटर, फिर शुरू होगी ट्रेनिंग जिन कैंडिडेट्स का चयन हुआ है, उन्हें जल्द ही जॉइनिंग लेटर भेजा जाएगा।
इसके बाद उन्हें संबंधित ट्रेनिंग सेंटर्स में रिपोर्ट करना होगा:
IMA देहरादून – आर्मी कैडेट्स के लिए
INA एजिमाला – नेवल कैडेट्स के लिए
AFA हैदराबाद – एयरफोर्स कैडेट्स के लिए
अभी मेडिकल रिजल्ट शामिल नहीं
यूपीएससी की इस मेरिट लिस्ट में मेडिकल फिटनेस का रिजल्ट शामिल नहीं किया गया है। कैंडिडेट्स का फाइनल चयन उनकी उम्र और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया है।