जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहे की छड़, ग्रेनाइट और अन्य निर्माण सामग्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह में जांजगीर चांपा जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक भी शामिल था। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने कड़ा रुख अपनाते हुए संदेश दिया कि विभाग की छवि खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। नवपदस्थ एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर थाना चांपा, कोतवाली जांजगीर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग अपराधी समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गिरोह से करीब 10 लाख रुपए कीमत की चोरी की सामग्री बरामद की गई है, जिसमें लोहे की छड़, ग्रेनाइट पत्थर, मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन शामिल है। 

इस मामले में मुख्य आरोपियों में शशिकांत कश्यप पिता खेतराम कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी सेमरिया थाना बिर्रा, पुलिस आरक्षक उदय कुमार यादव पिता दिलीप यादव उम्र 28 वर्ष निवासी बक्सरा कोरबा, राजू देवांगन पिता छत्तलाल उम्र 46 वर्ष निवासी अमोदा नवागढ़, मनीष मिश्रा पिता नीलेश मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी भैंसमुड़ा थाना उरगा, विधि से संघर्षरत चार नाबालिग लड़के शामिल हैं। घटना के संबंध में एसपी विजय पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार हनी अग्रवाल ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18-19 मई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान से 3.5 टन लोहे की छड़ चोरी कर ली। इसी रात तनिष्का टाइल्स के संचालक बिरमा राम गुर्जर की दुकान से ग्रेनाइट पत्थर व अन्य सामग्री चोरी होने की भी शिकायत दर्ज कराई थी। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय पांडेय ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। तकनीकी जांच और सूचना तंत्र के आधार पर इस मामले में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक शशिकांत कश्यप का नाम सामने आया। पुलिस पूछताछ में आरक्षक कश्यप ने अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी आरक्षक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 3.5 टन लोहे की छड़, ग्रेनाइट पत्थर और अन्य भवन निर्माण सामग्री, मोटरसाइकिल (CG11AZ7026) और पिकअप वाहन (CG11AF5288) बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है। 

आरक्षक समेत सभी को जेल भेजा गया:

इस मामले में आरक्षक शशिकांत कश्यप के खिलाफ चांपा थाने में तीन अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं, जिसमें अपराध क्रमांक 210/25- धारा 303(2) बीएनएस, अपराध क्रमांक 212/25- धारा 303(2), 3(5) बीएनएस, कोतवाली में अपराध क्रमांक 248/25- धारा 303(2) बीएनएस शामिल हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और किशोर अपराधियों को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

शामिल टीम की भूमिका सराहनीय:

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक सहित पुलिस व साइबर टीम के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, इसके अलावा अरुण सिंह, मुकेश पांडे, वीरेंद्र टंडन, प्रकाश राठौर, डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू, पदम राज सिंह, मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज अहमद, अर्जन यादव, हजारी लाल मेरसा भी शामिल रहे।