Katrina Kaif: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपनी फिल्मों के साथ ही अपने अफेयर्स से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. बॉलीवुड में उनके सबसे चर्चित अफेयर सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ रहे. पहले कटरीना ने सलमान खान को डेट किया. इसके बाद जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो कटरीना कैफ ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू कर दिया. कटरीना कैफ और सलमान खान जब रिश्ते में थे तब फैंस को उम्मीद थी कि दोनों शादी भी करेंगे. वहीं जब वो रणबीर को डेट कर रहे थे तब भी फैंस इसी आस में थे. एक बार तो एक्ट्रेस से एक नन्हें फैन ने ये सवाल पूछ लिया था कि वो सलमान और रणबीर में से किससे शादी करेंगी? तब कटरीना के पास ही रणबीर भी बैठे हुए थे. तब एक्ट्रेस ने भरी महफिल में क्या जवाब दिया था?
सलमान-रणबीर से शादी के सवाल पर कटरीना ने क्या कहा था?
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर अपनी एक फिल्म के लिए एक न्यूज चैनल पर प्रमोशन के लिए गए थे. इस दौरान फैंस भी वहां मौजदू थे. तब एक बच्चे ने कटरीना कैफ से पर्सनल सवाल पूछ लिया था. बच्चे ने रणबीर के सामने ही कटरीना से पूछा था, "आप शादी किससे करेंगी सलमान खान से या रणबीर कपूर से?" पहले तो कटरीना इस सवाल को सुनकर हंसने लगीं. इसके बाद उन्होंने कहा था, "मैं आपसे शादी करूंगी."
फिर विकी कौशल की दुल्हन बनीं
कटरीना कैफ का सलमान खान से ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद एक्ट्रेस रणबीर कपूर के करीब आईं. हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया. सलमान और रणबीर से रिश्ता टूटने के बाद कटरीना की लाइफ में अभिनेता विकी कौशल की एंट्री हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी. इसके बाद कपल ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था. दोनों ने करीब दो साल तक दुनिया की नजर से अपना प्यार छिपाए रखा. इसके बाद दिसंबर 2021 में धूमधाम से शादी कर ली थी. कटरीना और विकी 9 दिसंबर 2021 को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधे थे.