आपने लुटेरी दुल्हनों के कई घटनाएं सुनी होंगी. लेकिन राजस्थान का एक दूल्हा इन लुटेरी दुल्हनों से भी कहीं आगे निकला. उसने 15 महीने तक एक दुल्हन का इस्तेमाल किया. यही नहीं, उसके 80 रिश्तेदारों से 5 करोड़ रुपये भी ऐंठ लिए. झारखंड की सरोज लकड़ा अपने पति की तलाश में 1,200 किलोमीटर दूर से राजस्थान के झुंझुनूं आ पहुंची. तब उसे पति की असलियत पता चली.

आरोप है कि जिले के मुकुंदगढ़ निवासी सुनील कुमार ने न सिर्फ उससे लव मैरिज की. बल्कि उसके 80 रिश्तेदारों से करोड़ों की ठगी कर फरार हो गया. राजस्थान पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सरोज लकड़ा ने पुलिस को बताया- 17 मई 2023 को झारखंड में सुनील कुमार से मेरी कोर्ट मैरिज हुई थी. फिर 28 दिसंबर को हम दोनों ने चर्च में धूमधाम से शादी की. कुछ महीने तक सब कुछ फिल्मी रोमांस की तरह चलता रहा, लेकिन अचानक 5 अगस्त 2024 को सुनील घर से काम का बहाना मारकर निकला. बोला कि मैं अभी आता हूं. फिर वो कहीं गायब हो गया. फोन भी उसने बंद कर दिया.

नहीं मिला पति का सुराग
अब खुलासा हुआ कि सुनील कुमार ने सरोज के करीब 80 रिश्तेदारों से ट्रेडिंग बिजनेस के नाम पर 5 करोड़ रुपये ठग लिए. और तो और सरोज के नाम से गहने गिरवी रखकर 8 लाख का लोन भी लिया है. सरोज ने अपने पति के खिलाफ झारखंड में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. झारखंड पुलिस भी झुंझुनूं आई थी, लेकिन सुनील का कोई सुराग नहीं मिला. अब राजस्थान पुलिस भी महिला की मदद करने में जुटी है.

राजस्थान पुलिस करेगी मदद
अब पत्नी खुद न्याय की गुहार लेकर अपने 10-12 परिजनों के साथ झुंझुनूं एसपी ऑफिस पहुंची. सरोज ने एएसपी फूलचंद मीणा को ज्ञापन सौंपकर सुनील कुमार को जल्द से जल्द पकडऩे और ठगे गए पैसों की वापसी की मांग की. सरोज ने गुहार लगाई है कि पुलिस आरोपी पति सुनिल को ढूंढकर उससे लूटे गए पैसे वापस दिलवाए. पुलिस ने कहा- हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. जल्द ही वो सलाखों के पीछे होगा.