रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित 103 स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन भी शामिल हैं। इस अवसर पर उरकुरा के रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राज्यपाल रामेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने लगभग 10 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित उरकुरा स्टेशन का औपचारिक उद्घाटन किया। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं, आकर्षक डिजाइन और सांस्कृतिक माहौल के साथ यात्रियों के लिए एक विशेष अनुभव के रूप में तैयार किया गया है। अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल डेका ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे बदलाव के अभूतपूर्व दौर से गुजर रही है।
अमृत भारत स्टेशन योजना यात्री सुविधाओं के उन्नयन तक सीमित नहीं है बल्कि यह विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि रेलवे अब केवल परिवहन का साधन नहीं रह गया है बल्कि नए भारत की गतिशील अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन गया है। राज्यपाल ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं तथा वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य को 6925 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक आवंटन प्राप्त हुआ है। यह राज्य के प्रति केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डेका ने कहा कि स्टेशनों के विकास से छत्तीसगढ़ में पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक समन्वय को नई ऊंचाई मिलेगी। रेलवे विशेषकर आदिवासी, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विकास की मजबूत कड़ी बनकर उभरेगी।
उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री और भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया तथा विश्वास व्यक्त किया कि अमृत भारत स्टेशन सामाजिक, आर्थिक प्रगति में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री तथा रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित रेल परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारे राज्य के लिए बहुमूल्य उपहार है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रेलवे हमारे देश की जीवन रेखा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 1680 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने दिया। रेलवे द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहब, सुनील सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रेलवे के डीआरएम, एडीआरएम अन्य अधिकारी तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में रेल मंडल रायपुर के डीआरएम दयानंद ने आभार व्यक्त किया।