अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस ने महाराष्ट्र में स्थापित किये जाने जाने वाले कारखाने से तोप के गोले और गोला-बारूद जैसे विस्फोटक की आपूर्ति के लिए जर्मनी की हथियार विनिर्माता राइनमेटल एजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. रिलायंस डिफेंस ने एक बयान में कहा, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (रिलायंस डिफेंस) और डसेलडोर्फ स्थित राइनमेटल एजी ने गोला-बारूद के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी पर सहमति व्यक्त की है. इस आशय के एक समझौते पर अब दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए .
यह समूह का दसॉ एविएशन और फ्रांस की थेल्स के साथ संयुक्त उपक्रम के बाद तीसरा रक्षा समझौता है. बयान के अनुसार, कंपनियों के बीच सहयोग में रिलायंस द्वारा राइनमेटल को मध्यम और बड़े कैलिबर गोला-बारूद के लिए विस्फोटक और प्रणोदक की आपूर्ति शामिल होगी. इसके अलावा, दोनों कंपनियां चयनित उत्पादों के लिए संयुक्त विपणन गतिविधियों में संलग्न होने पर बात कर रही हैं और भविष्य के अवसरों के आधार पर अपने सहयोग का विस्तार कर सकती हैं.
डिफेंस में मेक इन इंडिया को मिलेगी बढ़त
यह रणनीतिक साझेदारी भारत की रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को सरकार की प्रमुख मेक इन इंडिया (भारत में निर्माण करो) और आत्मनिर्भर भारत पहलों के साथ जोड़कर मजबूत करेगी. यह भारत को दुनिया के अग्रणी रक्षा निर्यातकों में स्थान दिलाने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है. यह नई इकाई रिलायंस डिफेंस को देश के शीर्ष तीन रक्षा निर्यातकों में शामिल होने के उसके लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी.
Paras Defence शेयर में जबरदस्त तेजी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की डिफेंस कंपनियों के शेयर में तेजी बनी हुई है. बीते दिनों Paras Defence and Space Technologies Ltd शेयर 2.16% की तेजी के साथ 1,409.00 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. बात Hindustan Aeronautics Ltd की करें तो ये भी 0.35% की तेजी के साथ 4,483.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. बता दें, कि पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से ही भारतीय रक्षा कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गई है.