अहमदाबाद के चंदोला झील इलाके में कुछ पक्के मकानों को आज 21 मई को ध्वस्त किया जाएगा। 20 मई को भी पूरे दिन ध्वस्तिकरण का कार्य किया गया था। कल सुबह 6.30 से लेकर शाम 5 बजे तक मशीनरी की मदद से कार्रवाई की गई थी।

कितने घरों को किया गया ध्वस्त?
20 मई को 35 हिताची मशीनों और 15 जेसीबी मशीनों की मदद से चंदोला झील इलाके में लगभग 8 हजार 500 छोटे और बड़े मिट्टी और कंक्रीट के घरों को ध्वस्त किया गया। चंदोला झील के 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र से अधिकांश दबाव हटा दिया गया है।

क्या हुआ पहले दिन?
चंदोला झील विध्वंस चरण-2 के पहले दिन 8500 कच्ची सड़कें हटाई गईं। इस कार्रवाई के दौरान 50 जेसीबी और हिताची मशीनों का इस्तेमाल किया गया था। ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के दौरान लगभग 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही, लोगों ने 3800 आवास इकाइयों के लिए फॉर्म भी लिए हैं।

अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के हैं ज्यादातर मकान
बता दें, 20 और 30 अप्रैल को ध्वस्तिकरण की कार्रवाई का पहला चरण चलाया गया था और इस दौरान लगभग 3 हजार अवैध मकानों को ध्वस्त किया गया था। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर मकान अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के थे।

गुजरात पुलिस ने पिछले कुछ हफ्तों में हजारे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनमें से बड़ी संख्या में अहमदाबाद में रह रहे बांग्लादेशी शामिल हैं।

चंदोला लेक इलाके में चल रही इस कार्रवाई का मकसद अवैध कब्जों को हटाना और घुसपैठियों पर नकेल कसना है।