
नवगछिया: सिमरा वार्ड संख्या 6 के रहने वाले मकई व्यवसायी जितेंद्र कुमार पोद्दार साइबर ठगी के शिकार हो गए। बिजली विभाग का अधिकारी बनकर एक अज्ञात कॉलर ने उनसे स्मार्ट मीटर अपडेट करने के नाम पर 13 रुपए का रिचार्ज मांगा और व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही उनके खाते से कुल 87 हजार रुपए चार किस्तों में उड़ गए।
स्मार्ट मीटर अपडेट कराने के नाम पर ठगी
पीड़ित जितेंद्र पोद्दार ने बताया कि वह सुबह अपनी दुकान के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया और कहा कि स्मार्ट मीटर अपडेट करना जरूरी है।
लिंक पर क्लिक करते ही खाता हो गया खाली
इसके लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया, जिसे खोलते ही उनकी बैंक डिटेल्स साइबर ठग के पास पहुंच गई। पीड़ित ने बताया कि कुछ ही मिनटों में उनके खाते से 87 हजार रुपए कट गए। जब तक उन्हें इस फ्रॉड का एहसास हुआ, तब तक उनका खाता पूरी तरह से खाली हो चुका था।
पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय बैंक को सूचना दी और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही नवगछिया साइबर थाना में भी आवेदन दिया है।
इस संबंध में नवगछिया साइबर थाना के पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और पीड़ित के खाते से ट्रांजैक्शन को होल्ड कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल से सतर्क रहें और बैंकिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा न करें।