
भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल में 50 दिन बाद 389 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 424 कोरोना वायरस के मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो चुके है। कुल चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण लगातार प्रयासों से धीरे-धीरे कम हो रहा है। 7018 सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए लैब में पहुंचाया गया है। इधर, 29 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत किया गया है। इसमें से भदभदा विश्राम घाट में 23 मृतक देह आई। इसमें से 16 कोरोना देह और सात सामान्य देह थी। इन 16 संक्रमित देह में से छह भोपाल की और 10 अन्य जिलों के थे। इधर, सुभाष नगर विश्राम घाट में 19 देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से आठ कोरोना संक्रमित थी। वहीं बैरागढ विश्राम घाट में तीन देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से दो कोरोना संक्रमित देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसी तरह झदा कब्रस्तान में भी चार देह में से एक संक्रमित शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्द एक खाक किया गया। मरीजों की संख्या कम होने की वजह से प्रशासन अकादमी में चल रहा कोविड केयर केंद्र गुरुवार से बंद कर दिया गया है। अप्रैल में इसे शरू किया किया गया था। सरकार ने नर्मदा हेल्थ ग्र्रुप को इसका संचालन सौंपा था। यहां पर फिलहाल 11 मरीज भर्ती थे, जिन्हें छुट्टी दे दी गई है। अभी जिले के कोविड केंद्रों में 1025 बिस्तर में 10 से कम मरीज भर्ती हैं। उधर इंदौर के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में अब तक ब्लैक फंगस के 282 मरीज भर्ती हो चुके है। गुरूवार को एमवायएच में 26 नए ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हुए। एमवायएच में भर्ती ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों में 258 पोस्ट कोविड मरीज है तो वही 15 कोविड पाजिटिव मरीज है जिन्हें ब्लैक फंगस का संक्रमण भी हुआ है। गुरुवार को एमवायएच में ईएनटी सर्जन ने 14 लोगों की सर्जरी की। अब तक 123 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी हैं। इसके अलावा गुरुवार को 18 मरीजों की एंडोस्कोपी हुई। अब तक 301 मरीजों की एंडोस्कोपी की जा चुकी है। गुरुवार को ब्लैक फंगस के 5 मरीज एमवायएच से डिस्चार्ज हुए। एमवाय से अब तक ब्लैक फंगस के 29 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को ब्लैक फंगस संक्रमित 3 लोगों की मौत हुई। एमवायएच में ब्लैक फंगस संक्रमण से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को एमवायएच में भर्ती ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों के लिए 42 इंजेक्शन उपलब्ध थे।