लाखो का माल खाक,3 घंटे में पाया काबू

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर इलाके के मालवीय नगर में एक साड़ी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तेजी से फैली आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की आग की लपटें 15 फीट ऊंची उठ रही थी। वहीं कई किलोमीटर दूर से धुआं नजर आ रहा था। जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर स्थित होटल जौहरी पैलेस के पास पंकज जैन की साड़ी की दुकान मालविका है। इस साड़ी शॉप में अचाक आग लग गई। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रुप धारण रुप ले लिया था। पास में दो दुकान और है, जिन्हें आग की चपेट में आने से बचाते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरु किये ओर करीब 3 घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में पकंज जैन की दुकान आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। जिसकी जॉच की जा रही है।