गाजा में 3 महीने से जारी इजराइली प्रतिबंध के बाद सोमवार को इजराइल थोड़ी रियायत दी है. इजराइल ने गाजा में सीमित बैसिक ऐड ले जाने की परमिशन दे दी है. जिसके बाद नरसहांर और भुखमरी से पीड़ित फिलिस्तीनियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पिछले हफ्ते हमास के सीनियर अधिकारी महमूद मरदावी ने बताया कि वह वाशिंगटन के साथ ऐड एंट्री को लेकर एक समजौते पर पहुंच गए हैं.
मरदावी के बयान के बाद ही हमास ने अमेरिकन होस्टेज एडन अलेक्जेंडर को रिहा कर दिया था. मानवीय सहायता के बारे में बताते हुए, प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भुखमरी का संकट गाजा में इजराइल के नए सैन्य हमले को खतरे में डाल देगा और उनके मंत्रिमंडल ने 2 मिलियन से अधिक लोगों के क्षेत्र में ‘बुनियादी’ मात्रा में भोजन की अनुमति देने के निर्णय को मंजूरी दे दी है.
हालांकि, गाजा में ये सहायता कब तक पहुंचनी शुरू होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सहायता कार्यकर्ताओं की आपत्तियों के बावजूद, इजराइल एक नई सहायता प्रणाली लागू करने की कोशिश कर रहा है. नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि सहायता आतंकवादियों तक न पहुंचे.
इजराइल ने शुरू किया नया ऑपरेशन
सीजफायर और बंधकों की रिहाई के लिए जारी वार्ता के बीच रविवार को इजराइल ने कहा कि उसने अपने नए हमले में ‘व्यापक’ नए जमीनी अभियान शुरू किए हैं. जिसके बाद अस्पतालों और चिकित्सकों ने बताया कि हमले में कम से कम 103 लोग मारे गए, जिनमें दर्जनों बच्चे शामिल हैं. बमबारी के कारण उत्तरी गाजा के मुख्य अस्पताल को भी बंद हो गए हैं.
इजराइली सेना ने हाल ही में हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाया है. सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल ज़मीर ने कहा कि योजनाओं में पट्टी को ‘विच्छेदित’ करना शामिल है.
डील पर नहीं बन रही बात
कई बार कोशिश के बाद भी हमास और इजराइली समझौते तक नहीं पहुंच पाए हैं. इजराइल चाहता है कि हमास एक अस्थायी युद्ध विराम पर सहमत हो जाए जिससे गाजा से बंधकों को छोड़ाया जाए लेकिन जरूरी नहीं कि इससे युद्ध समाप्त हो जाए. हमास का कहना है कि वह किसी भी समझौते के तहत इजराइली सेना की पूरी तरह वापसी और युद्ध को समाप्त करने का रास्ता चाहता है.