सोशल मीडिया पर किसान का अपनी फसल को बचाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तेज बारिश की वजह से किसान की मूंगफली बहती जा रही थी और वो उसे समेटने की कोशिश में लगा हुआ था. अब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान गौरव पंवार से बातचीत का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान भाई गौरव पंवार जी का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया. असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं. मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस बंधाया.

नुकसान की भरपाई की जाएगी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने आपकी मूंगफली के खराब होने का वीडियो देखा है, लेकिन आप चिंता मत करो, महाराष्ट्र की सरकार भी संवेदनशील, मेरी वहां पर भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र जी हों या महाराष्ट्र के कृषि मंत्री हों वो भी संवेदनशील हैं. उन्होंने डिप्टी कलेक्टर से भी बातचीत होने का जिक्र किया.

कृषि मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपका जो कुछ भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी. मूंगफली का जो नुकसान हुआ है उससे तुम्हें और तुम्हारे परिवार को परेशानी न हो. जल्दी सोमवार तक जो भी नुकसान हुए है उसकी भरपाई कर दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि मैं कृषि मंत्री हूं और इस नाते मुझे किसानों की चिंता करनी चाहिए, इसलिए मैंने तुमसे बात की. उन्होंने कहा कि आपके साथ महाराष्ट्र और भारत दोनों ही सरकारें साथ हैं. केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है. किसान कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.