बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां समोसा खरीदने आए युवक की दुकानदार ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी दुकानदार और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. मामला राजधानी पटना से सटे खुसरूपुर में 16 मई की शाम का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान राजवाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि कुमार पुत्र श्याम बाबू गोप के रूप में हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि 16 मई को रवि समोसा खरीदने के लिए बालेश्वर राय की दुकान पर गया था. जहां समोसा ठंडा होने और उसकी क्वालिटी पर उसने ऐतराज किया थी. इसी बात को लेकर दुकानदार से उसकी बहस हो गई थी.
परिजनों के मुताबिक इसी कहासुनी में विवाद इतना बढ़ा कि बालेश्वर राय और उसके दो साथियों ने रवि की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस घटना में रवि के सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में गंभीर चोटें आईं थीं. रवि की हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी. घर आने के अगले दिन ही रवि के सिर में दर्द उठा और बेहोश हो गया. ऐसे में उसे एक बार फिर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार की दोपहर उसकी मौत हो गई.
सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
इस घटना के बाद परिजनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. लोग अस्पताल से शव लेकर सीधे पुराने नेशनल हाईवे पर पहुंचे, और सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनजीत कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.