कोलकाता : बर्धवान विस्फोट सहित विभिन्न मुद्दों पर भाजपा के लगातार हमले का सामना कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी पर ‘अहंकार एवं गैरजिम्मेदाराना व्यवहार’ करने के आरोप लगाए और इसकी तुलना आपातकाल के दिनों से की।

बनर्जी ने फेसबुक पर पोस्ट किया, आश्चर्यजनक रूप से यह देखा जा रहा है कि भाजपा अपने विभिन्न नेटवर्क के माध्यम से गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने, असंसदीय भाषा बोलने और लगातार चरित्र हनन में लगी हुई है जहां महिलाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का अहंकार और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमें आपातकाल के दिनों की याद दिलाता है। मैं लोकतंत्र की खूबसूरती में क्षरण और इसको ध्वस्त होते नहीं देखना चाहती।

बनर्जी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भाजपा के केंद्रीय एवं राज्य के नेता बर्धवान विस्फोट की घटना को लेकर तृणमूल सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी। केंद्र सरकार ने नौ अक्तूबर को विस्फोट की जांच एनआईए को सौंपने का निर्णय किया था। राज्य सरकार ने कहा था कि यह निर्णय खुद ब खुद किया गया।