नई दिल्ली । महंगी बाइक्स बनाने वाली रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली सी6 को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी की यह बाइक वित्तीय वर्ष 2026 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। यह बाइक रॉयल एनफील्ड की नई इलेक्ट्रिक बाइक्स की फ्लाइंग फ्ली सीरीज की पहली पेशकश होगी, जिसके बाद एस 6 मॉडल भी जल्द बाजार में आएगा। फ्लाइंग फ्ली सी6 में कई खास तकनीकी फीचर्स दिए गए हैं। बाइक का कंट्रोल सिस्टम कंपनी ने खुद विकसित किया है, जो थ्रॉटल, ब्रेकिंग और रीजनरेटिव ब्रेकिंग को स्मार्ट तरीके से मैनेज करता है।
इसमें 5 प्री-सेट राइडिंग मोड्स हैं, जिन्हें यूजर अपनी जरूरत और सड़कों के हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है। इसके अलावा, इस बाइक को स्मार्टफोन की मदद से स्मार्ट की की तरह अनलॉक और स्टार्ट किया जा सकेगा। चार्जिंग के लिए इसे आम घरेलू तीन-पिन प्लग से भी चार्ज किया जा सकता है, जिससे अतिरिक्त चार्जिंग सेटअप की जरूरत नहीं होगी। फ्लाइंग फ्ली सी6 में फुल डिजिटल फीचर्स जैसे कॉर्नरिंग एबीएस, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी लाइटिंग और डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं।
यह बाइक खासतौर पर शहरों के लिए डिजाइन की गई है, जहां हल्के और फुर्तीले वाहन की मांग ज्यादा होती है। रॉयल एनफील्ड इस इलेक्ट्रिक बाइक के जरिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपनी क्लास और भरोसेमंद छवि बनाए रखना चाहती है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर 200 से ज्यादा इंजीनियर काम किए हैं और अब तक 45 पेटेंट भी फाइल किए जा चुके हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली सी6 अगले साल लॉन्च
आपके विचार
पाठको की राय