मुंबई । हाल ही में बालीवुड की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने मां बनने की कोशिशों से जुड़े अपने बेहद भावुक और संघर्षपूर्ण अनुभव को साझा किया है। निधि ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीर साझा की, जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन में अपने संघर्ष की कहानी भी लिखी। निधि ने लिखा कि यदि यह तस्वीर भारत के बाहर किसी और देश में पोस्ट होती, तो शायद इसे संवेदनशील कंटेंट के रूप में टैग किया जाता, क्योंकि यह उन लोगों के लिए ट्रिगरिंग हो सकती है, जो टीटीसी (ट्राई टू कंसीव) यानी मां बनने की कोशिश की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शब्द से वह पहले अनजान थीं, लेकिन अब यह उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। उन्होंने लिखा, “यह सफर आंसुओं, डर, दर्द और लंबे इंतजार से होकर गुजरा है। मैंने हर दिन मुस्कान के पीछे आंसुओं को छिपाने, डर के बीच भरोसा बनाए रखने और दर्द के बीच हिम्मत जुटाने की कोशिश की।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चाहे आपके पास कितना भी सहयोगी जीवनसाथी और परिवार हो, यह रास्ता एक महिला को बेहद अकेला महसूस करा सकता है। निधि ने अपनी पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि ज्यादातर महिलाएं तब अपने अनुभव साझा करती हैं जब उनका बच्चा आ चुका होता है, लेकिन जरूरत इस बात की है कि महिलाएं उस वक्त भी बोलें जब वे इस सफर से गुजर रही हों। निधि ने महिलाओं से अपील की कि वे हार न मानें और उम्मीद का दामन न छोड़ें।
उन्होंने लिखा, “मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन मैं यहां हूं और कह रही हूं उम्मीद रखो, मुझे देखो और ताकत पाओ।” उन्होंने कहा कि भारत में बेहतरीन डॉक्टर हैं जो इलाज कर सकते हैं, लेकिन मानसिक और भावनात्मक समर्थन तभी मिल सकता है जब महिलाएं एक-दूसरे से खुलकर बात करें। उन्होंने बताया कि मातृत्व की राह उनके लिए आसान नहीं रही और इस सफर में उन्होंने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर गहरे उतार-चढ़ाव महसूस किए।
निधि दत्ता ने मां बनने की कोशिशों से जुड़े भावुक अनुभव किए साझा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय