हरियाणा: हरियाणा की पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जानकारी की मानें तो ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था. ना सिर्फ ज्योति बल्कि अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो दानिश के संपर्क में थे.
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों की मानें तो जानकारी है कि ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है. साल 2023 में ज्योति को पाकिस्तान का वीजा मिल गया था और वो वहां गई थी. इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले दानिश नाम के एक कर्मचारी से हुई और यहीं से दोनों के करीबी संबंध शुरू हुए. इसके बाद ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क भी शुरू हो गए.
भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर में थीं ज्योति
जानकारी है कि इंडिया आने के बाद भी लगातार ज्योकि पाक एजेंटों के संपर्क में रही और देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा करती रही. हालांकि, जब से ज्योति पाकिस्तान से वापस आई थी, तबसे ही भारतीय खुफिया एजेंसियों की निगरानी में थी. इसके अलावा बीते कुछ टाइम से ज्योकि की हर एक एक्टिविटी पर भी नजर रखी जा रही है और अब सारे सबूत मिलने के बाद ही उन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया है.
ज्योति से हो रही पूछताछ
बता दें कि अभी ज्योति से पूछताछ की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश चल रही है कि ज्योति के संपर्क में और कौन-कौन शामिल था. साथ ही ये भी जानने की कोशिश है कि उन्होंने क्यों ऐसा किया. ना सिर्फ ज्योति बल्कि इसके पहले स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) की टीम ने मस्तगढ़ गांव के युवक देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट किया था.