राष्ट्रीय सुरक्षा ऐजेंसी (NIA) आतंकियों के लिए जांच में जुटी हुई है. NIA को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को NIA ने ISIS के दो फरार आतंकियों को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है. आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रुप में हुई है. ये दोनों आतंकी पाकिस्तान के ISIS संगठन के स्लीपर सेल के रुप में काम करते थे. इन आंतकियों की तलाश NIA आईईडी टेस्टिंग मामले के आरोपी के रूप में 2023 से कर रही थी.
फरार होने की फिराक में थे आतंकी
NIA की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी भागने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों आतंकी पिछले दो साल से जकार्ता में छिपे हुए थे. ये दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे. उसी समय इन आतंकियों को NIA ने दबोच लिया. एजेंसी के मुताबिक, अब्दुल्ला फैयाज और तल्हा खान पिछले दो साल से फरार थे. NIA को काफी दिनों से इनकी तलाश थी.
अदालत ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
NIA की विशेष अदालत ने इन दोनों आतंकियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. कई दिनों ने NIA इन आतंकियों की तलाश कर रही थी. इतनी ही नहीं, बल्कि इन दोनों आतंकियों पर ऐजेंसियों ने 3-3 लाख का इनाम भी घोषित किया था. ये आतंकी देश को इस्लामिक देश बनाना चाहते थे.
क्या था मामला ?
इन दोनों आतंकियों के खिलाफ देश में आतंक फैलाने और आतंकी गतिविधियों को करने का आरोप था. इसके अलावा इनकी सेल के 8 आतंकियों को NIA के ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ये आतंकी बम बनाने की ट्रेनिंग देते थे. इसके लिए इन्होंने 2022-23 में पूणे में एक वर्कशॉप भी आयोजित की थी. इस सेल का प्रमुख उद्देश्य देश में शांति भंग करना और सांप्रायदिक हमले करना था.
NIA ने इस सेल में गिरफ्तार किए गये सभी आतंकियों के नामों की सूची जारी कर दी है, जिसमें मोहम्मद इमरान खान , मोहम्मद यूनूस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाव नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकर अली बरोडावाला, शामिल नाचन, आकिफ नाचन और शहनावाज आलम शामिल हैं.