मई के शुरुआती हफ्ते में जब दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक रोता हुआ वीडियो सामने आया तो हर कोई दंग रह गया था। हैरान करने वाली बात वीडियो में बाबिल का बॉलीवुड को सबसे फेक बताना और कई सेलेब्स का नाम लेना था।
बाबिल खान का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, उन्होंने पहले तो अपना अकाउंट डीएक्टिवेट किया और फिर उनकी मां ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए सफाई दी। बाद में उनके सपोर्ट में कई एक्टर्स सामने आए और उनका हौसला बढ़ाया। अब करण जौहर ने भी बाबिल के वीडियो पर रिएक्शन दिया है।
बाबिल को दुखी देख टूटा करण का दिल
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने बाबिल का वीडियो देखा तो वह एकदम टूट गए थे। दिए इंटरव्यू में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशक करण ने कहा, "जब मैंने बाबिल को रोते हुए देखा तो एक माता-पिता के तौर पर मुझे भी उतना ही बुरा लगा जितना दूसरे लोगों को लगा। इससे मुझे बड़ा झटका लगा क्योंकि मेरा भी एक बेटा और एक बेटी है।"
बाबिल ने इन सेलेब्स का लिया था नाम
बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें उन्होंने शनाया कपूर, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, आदर्श गुप्ता और अरिजीत सिंह समेत कई सेलिब्रिटीज का नाम लिया था। एक वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड को सबसे फेक और घमंडी बताया था। वह बुरी तरह रोते हुए दिखे थे जिसने सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरान कर दिया था।
इसके बाद बाबिल की मां ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि उन्होंने इन सेलेब्स का नाम इनकी तारीफ करने के लिए किया था लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया। उनकी मां ने आगे कहा था, "पिछले कुछ सालों में बाबिल खान ने अपने काम के लिए ही नहीं बल्कि अपने मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत प्यार और प्रशंसा हासिल की हैय़ किसी भी दूसरे इंसान की तरह बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरने का हक है और यह उनमें से एक था।" उन्होंने यह भी बताया था कि वह बिल्कुल ठीक हैं।