अमेरिकी डॉलर में मजबूती और ग्लोबल ट्रेड वॉर के साथ भारत- पाकिस्तान तनाव कम होने के बाद गुरुवार को सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने -चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें, MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 5 जून की डिलीवरी वाला गोल्ड सुबह 11:35 के आस-पास 1200 रुपए 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

चांदी का भाव

पिछले सत्र में सोने के भाव लगभग 1.5 प्रतिशत गिरकर 92,265 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एमसीएक्स गोल्ड की कीमतों में पिछले एक सप्ताह में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. खबर लिखे जाने तक सुबह 11 बजकर 30 मिनट के आस-पास चांदी MCX पर 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 1075 रुपए या 1.13 फीसदी गिरकर 94476 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में आज सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 83,747 प्रति 10 ग्राम है, 24 कैरेट सोने का भाव 91,360प्रति 10 ग्राम है. मुंबई की बात करें 22 कैरेट सोने का भाव 83,893 प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने का भाव 91,520 रुपए प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 84,132 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 91,780 रुपए प्रति 10 ग्राम है. बैंगलोर में 22 कैरेट सोना 83,958 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 91,590प्रति 10 ग्राम है.

क्यों गिर रहा भाव

सोने की कीमत गिरने के पीछे का कारण अमेरिका और चीन ट्रेड डील में बुलियन मार्केट्स की धारण को बदल दिया है. बता दें, व्यापारी और निवेशक अपनी लॉन्ग पोजीशन को समाप्त कर रहे हैं और मुनाफावसूली कर रहे हैं.

कैसे तय होती है सोने की कीमत

भारत में सोने की कीमत कई कारणों से बदलती रहती है. जैसे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपए की कीमत में उतार-चढ़ाव. बता दें, सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं है, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है. सोना खासकर लोग शादी और त्योहार में खरीदते हैं जिसके कारण इसकी मांग अधिक होती है.