भारतीय रेलवे देश के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों के पुनर्रुद्धार का काम करवा रहा है. कई रेलवे स्टेशन का तो कायाकल्प हो गया है और कई स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का उझानी रेलवे स्टेशन को आधुनिक तरीके से बनाया गया है, यहां पर काम अब पूरा हो चुका है. स्टेशन अब नए लुक में यहां के लोगों को लुभा रहा है, साथ ही यहां आने वालों को अब बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेंगी. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों को नए रूप में तैयार किया जा रहा है. यात्रियों को बेहतर अनुभव के लिए अत्याधुनिक तरीके से स्टेशन को तैयार किया गया है. यहां पर प्लेटफार्म को बढ़िया तरीके से तैयार किया गया है. साथ ही यात्रियों को पार्किंग से लेकर टॉयलेट आदि तक के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. टॉयलेट ब्लॉक को आधुनिक रूप दिया गया है.
स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा
भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में बताया कि उझानी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा हो चुका है. इस स्टेशन पर नए तरीके से तैयार किए गए स्टेशन बिल्डिंग, वेटिंग हॉल, साइनेज, पोर्च, टॉयलेट्स, फेसाड के अलावा सर्कुलेटिंग रोड और पार्किंग का काम पूरा हो चुका है. यह स्टेशन अपने शानदार लुक से लोगों को आकर्षित कर रहा है.
इस छोटे से स्टेशन को नए सिरे से तैयार करने का काम पिछले साल शुरू किया गया था. इसके पुनर्विकास में करीब 4 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के तहत आता है. इस स्टेशन के मुख्य भवन का नवीनीकरण का काम पहले ही पूरा हो गया था. यहां पर यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दो मुख्य द्वार बनाए गए हैं जिसमें एक से निकास तो दूसरे को प्रवेश द्वार बनाया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे की ब्रॉडगेज लाइन से जुड़े बदायूं जिले का उझानी रेलवे स्टेशन पर काफी यात्री आते रहते हैं. कछला ब्रिज स्टेशन यहां से करीब 14 किलोमीटर दूर है, लोग यहां पर गंगा स्नान आते हैं. ऐसे में यहां पर यात्रियों की भीड़ रहती हैं.