टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों कलर्स टीवी के ‘सेलिब्रिटी लाफ्टर शेफ्स’ में खूब धूम मचा रही हैं. हमेशा अपनी बातों से सभी का खूब मनोरंजन करने वाली रीम ने हाल ही में अपनी मां के साथ किए एक पॉडकास्ट में खुद की पर्सनल लाइफ के बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. रीम ने इस वीडियो अपने मम्मी-पापा के तलाक से लेकर अपनी सौतेली बहन के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनकी मां का चार साल पहले तलाक हो गया है और उन्होंने ही अपनी मां से ये तलाक लेने के लिए कहा था. दरअसल रीम की मां शीतल हिंदू हैं, जबकि उनके पिता समीर शेख मुस्लिम हैं. अलग धर्मों के होने के बावजूद उनके घर में पूजा और नमाज दोनों ही होती थी.
रीम ने पॉडकास्ट में कहा, “मेरे मम्मी-पापा अब एक साथ नहीं रहते और उनका तलाक हो चुका है. इस वीडियो के जरिए मैं उन सभी अटकलों पर फुल स्टॉप लगाना चाहती हूं, ताकि अब लोग हमारे बारे में गलत तरह की बातें करना और आपस में गॉसिप करना बंद करें. दरअसल मेरे मम्मी-पापा चार साल पहले ही एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और हम सभी इस सदमे से उबर चुके हैं, लेकिन आज भी कुछ लोग इस बारे में बातें करते रहते हैं.”
सौतेली बहन के राज से उठाया पर्दा
रीम ने आगे बताया कि उनकी एक सौतेली बहन भी है, जिसके साथ उनका बहुत अच्छा रिश्ता रहा है और वे अक्सर अपनी इस बहन के साथ फोटो भी शेयर करती हैं. दरअसल रीम की मां ने दूसरी शादी की है और ये उनकी दूसरी बेटी है. रीम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अक्सर मेरी प्रोफाइल पर कई लोग कमेंट करते हुए पूछते हैं कि रीम और उसकी मां के साथ दिखने वाली दूसरी लड़की कौन है? तो मैं अब सबको बताना चाहती हूं कि वो मेरी सौतेली बहन है और पेशे से वो एक एयर होस्टेस है. मैं उसे सिर्फ अपनी बहन ही नहीं मानती, वो मेरे लिए बहन से कहीं बढ़कर है.
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं?
रीम का कहना कि उनकी मां को बहुत बार सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है. उन्होंने कहा, “मेरी मां को खूब ट्रोल किया जाता है, और ये सिलसिला अभी भी जारी है. लोग उनकी फोटो पर कमेंट करते हैं कि आपने अपनी बेटी की ड्रेस क्यों पहनी है? क्या आपको शर्म नहीं आती कि आप अपनी बेटी के कपड़े पहनकर घूम रही हो? अब हम दोनों की हाइट एक जैसी है, हमारा बॉडी टाइप एक जैसा है, तो हम एक-दूसरे के कपड़े क्यों नहीं शेयर कर सकते? क्या लोगों के पास इतना समय होता है कि वो अब ये सब भी नोटिस कर रहे हैं? लेकिन अब तो हम इन बातों पर हंसते हैं, हालांकि शुरुआत में मुझे ये सब देखकर बहुत गुस्सा आता था.
रीम की मां ने बयां किया अपना दर्द
इस पॉडकास्ट में रीम की मां शीतल ने अपनी इंटर-फेथ मैरिज के बारे में भी बात की है. उन्होंने बताया, “बहुत से लोग मेरी इस शादी के खिलाफ थे. मुझे याद है कि मेरे परिवार ने तो शुरू में पांच साल तक मुझसे बात भी नहीं की थी. लेकिन जब रीम बड़ी हुई और उसने टीवी शो करना शुरू किया, वो फेमस हो गई, तब उन्होंने उसे देखकर मुझसे दोबारा बात करना शुरू कर दिया. तब तक मैं अपने भाइयों की शादियों में भी शामिल नहीं हो पाई थी.”
सबसे डरती थीं रीम
रीम ने अपने मुश्किल बचपन के बारे में भी बताया कि वो शुरुआत से एक बहुत डरी हुई बच्ची थी. उन्होंने कहा, “मैं खुद को ‘तारे ज़मीन पर’ का वो बच्चा कहती हूं. लेकिन मेरे इर्द-गिर्द के लोगों को कई सालों तक लगता था कि मैं घमंडी हूं, लेकिन सच तो ये था कि मैं किसी से बात नहीं कर पाती थी. मुझे लोगों का सामना करने में मुश्किल होती थी. इसकी एक बड़ी वजह यह थी कि मैंने अपने घर में बहुत कुछ देखा था. मैंने अपने घर में हिंसा देखी थी, मारपीट देखी थी. मुझे हर चीज और हर किसी से डर लगता था.”
माता-पिता के अलग होने का हुआ था गहरा असर
रीम ने इस बातचीत के दौरान ये भी बताया कि उनके माता-पिता के अलग होने का उन पर गहरा असर पड़ा. उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता के अलग होने से मुझे एहसास हुआ कि असल में क्या हुआ था और स्थिति क्या थी. उस दिन मैं रातों रात बड़ी हो गई. मैं तेज आवाज सुनती थी, गुस्से वाले चेहरे देखती थी और वो गुस्सा देखती थी. मैं बच्ची थी और मैंने जो कुछ भी देखा, उसके हिसाब से खुद को ढाल लिया था.”