भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल और सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता की. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई. पीएम के साथ इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए. इसी के साथ दूसरी तरफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सेना के प्रमुखों के साथ ऑपेरशन सिंदूर को लेकर मीटिंग की और ऑपरेशन को लेकर जानकारी हासिल की.
प्रधानमंत्री के साथ यह बैठक पूरी हो चुकी है. हालांकि, कैबिनेट के बाद करीब 45 मिनिट अलग से बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्री, रक्षामंत्री, एनएसए और प्रधानमंत्री के बीच मीटिंग हुई. यह हाई-लेवल बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद हुए सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर की समीक्षा करने को लेकर हुई.
राष्ट्रपति ने की सेना के प्रमुखों के साथ बैठक
जहां एक तरफ पीएम मोदी ने सीसीएस बैठक की अध्यक्षता की वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना के प्रमुखों के साथ मीटिंग की. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह और नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी.
राष्ट्रपति की इस मीटिंग के बाद राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, राष्ट्रपति ने इस दौरान सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना की.
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले में आतंकवादियों ने बेरहमी से 26 टूरिस्ट को मार दिया. इसी के बाद पूरे देश में पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ खून खौल रहा था. भारत ने पहलगाम में हुए अटैक के बाद कई कदम उठाए. फिर 6-7 मई की रात को देश की तरफ से पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया और उन्हें ढेर किया गया. इस ऑपरेशन में 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया.
इसी के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की गई, लेकिन भारत ने इसका करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह से फेल कर दिया.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को पूरे देश को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ पॉलिसी है.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है. इसी को लेकर पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी तो वो सिर्फ आतंकवाद और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को खाली कराने पर होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक नया बेंचमार्क सेट किया है.