कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह के विवादित बयान पर बवाल मच गया है। शाह के बयान पर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है। इस बीच इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ऐसे किसी भी मुद्दे पर गंभीर है। 

भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत संवेदनशील है। जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो बीजेपी तुरंत उचित बातचीत करती है जो की जानी चाहिए। हमारे नेतृत्व ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और उन्हें (विजय शाह को) चेतावनी दी गई। इसलिए किसी को यह अधिकार नहीं है। 

सोफिया कुरैशी को देश सलाम कर रहा है

उन्होंने आगे कहा, वह बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) इस देश की बेटी है और उन्होंने जो वीरता दिखाई है, उसे पूरा देश सलाम करता है। यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे साहसिक कार्य हो रहे हैं।'' आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर बवाल मच गया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाह कहते नजर आ रहे हैं कि हमने आतंकियों को मारने के लिए अपनी बहन को भेजा और उन्हें मरवा दिया। विजय शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।