Road Safety Campaign : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोशनपुरा इलाके में सोमवार को हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता दिखाई है। सड़क पर कोहराम मचाने वाली स्कूल बस के अनफिट और दस्तावेजी तौर पर कमजोर पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में वाहनों की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए 13 मई से ही प्रदेशभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा को निर्देश देते हुए प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा को मद्देजर रखते हुए अभियान चलाने को कहा है। सीएम ने कहा कि, ये अभियान परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि, जिन वाहन मालिकों और चालकों के पास आवश्यक कागजात, जैसे फिटनेस प्रमाणपत्र, बीमा, पंजीयन और परमिट न हो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
भोपाल में स्कूल बस ने मचाया कोहराम
आपको बता दें कि सोमवार को राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर एक निजी स्कूल बस के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया था। बेलगाम दौड़ती बस ने चौराहे पर स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े कई दो और चार पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में करीब पांच लोग गांभीर रूप से घायल हुए, जिसमें से एक 22 वर्षीय युवती डॉ आयशा खान की मौके पर ही मौत हो गई
लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन
मामले की जांच में पता चला कि जिस स्कूल बस से ये हादसा हुआ, उसका फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा और रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका था। ट्रैफिक नियमों के तहत पूरी तरह से इल्लीगल बस सड़कों पर दौड़ रही थी। इसमें बस चालक और उसके मालिक की लापरवाही तो थी ही, साथ ही विभागीय लापरवाही भी रही, जिसे गंभीरता से लेते हुए भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया। उन्हें मुख्यालय, आयुक्त भोपाल संभाग में अटैच किया गया है। जबकि, बस के मालिक और चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।