गुजरात के अमरेली जिले के धारी तालुका के हिमखिमड़ी गांव में बंद मदरसे में चल रही संदिग्ध गतिविधियों के बाद प्रशासन ने आज सख्त कार्रवाई की है। इस अवैध रूप से संचालित मदरसे पर बुलडोजर चला दिया गया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि इस मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख के तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े हैं। फिलहाल गुजरात एटीएस इस मौलाना से गहन पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला?
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए धारी प्रांत अधिकारी हर्षवर्धनसिंह जाडेजा ने बताया कि मौलाना की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जांच राजस्व विभाग को सौंप दी गई है। जब विभाग ने भवन के स्वामित्व की जांच की तो पता चला कि मकान लगभग 100 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बना हुआ है।

यह भूखंड पहले लेन समिति द्वारा गरीब लाभार्थियों को दिया किया गया था। प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला कि यह मदरसा या तो लाभार्थी द्वारा दान किया गया था या बेचा गया था। प्रांतीय अधिकारी ने आगे कहा कि लेन समिति के नियमों के अनुसार, इस तरह के काम को शर्तों का उल्लंघन माना जाता है। इसलिए इस प्लॉट को सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है और इस पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल पुलिस और एटीएस की टीम इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और मौलाना के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।