IPL 2025: BCCI की ओर से IPL 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया गया. BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सत्र 17 मई से 6 वेन्यू पर फिर से शुरू करने का फैसला किया. भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद IPL 2025 को रोक दिया गया था. अब लगभग 10 दिन के अंतराल के बाद फिर से सीजन शुरू होगा. IPL के 18वें सीजन के नए शेड्यूल से काफी कुछ बदल गया है. पहले टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन अब खिताबी मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. IPL 2025 के शेड्यूल में बदलाव होने से कई विदेशी खिलाड़ियों के बचे हुए मैचों में खेलने पर संशय बना है क्योंकि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण जब IPL रोका गया था, तो विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे. अब इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों का भारत आना मुश्किल लग रहा है.

RCB के सामने खड़ी हुई बड़ी समस्या
दरअसल, 21 मई से वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जबकि 29 मई से वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का आगाज होने जा रहा है. वहीं, अगले महीने की 11 तारीख से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. ऐसे में उन विदेशी खिलाड़ियों का बचे हुए IPL मैचो में खेलना मुश्किल लग रहा है, जो WTC फाइनल और वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड और वेस्टइंडीज vs आयरलैंड सीरीज का हिस्सा हैं. अगर विदेशी खिलाड़ी IPL की बजाय अपनी नेशनल टीम को प्राथमिकता देते हैं, तो फिर सबसे ज्यादा नुकसान RCB को झेलना पड़ सकता है. RCB टीम के 6 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में शिरकत करते नजर आएंगे. इनमें जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, फिलिप साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं. 

जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी WTC फाइनल खेलेंगे जबकि वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए वनडे सीरीज खेलेंगे. वहीं, इंग्लैंड के जैकब बेथेल, फिलिप साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कितने खिलाड़ियों की सेवाएं RCB की टीम को कितने मैचों में मिल पाती हैं.

IPL 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है:-

  • 17 मई: RCB vs KKR, बेंगलुरु (7:30 PM).
  • 18 मई: RR vs PBKS, जयपुर (3:30 PM). 
  • 18 मई: DC vs GT, दिल्ली (7:30 PM). 
  • 19 मई: LSG vs SRH लखनऊ (7:30 PM). 
  • 20 मई: CSK vs RR, दिल्ली (7:30 PM). 
  • 21 मई: MI vs DC, मुंबई (7:30 PM). 
  • 22 मई: GT vs LSG, अहमदाबाद (7:30 PM). 
  • 23 मई: RCB vs SRH, बेंगलुरु (7:30 PM).
  • 24 मई: PBKS vs DC, जयपुर (7:30 PM).
  • 25 मई: GT vs CSK, अहमदाबाद (3:30 PM).
  • 25 मई: SRH vs KKR, दिल्ली (7:30 PM).
  • 26 मई: PBKS vs MI, जयपुर (7:30 PM).
  • 27 मई: LSG vs RCB, लखनऊ (7:30 PM).

प्लेऑफ 

  • 29 मई: क्वालीफायर 1 (7:30 PM).
  • 30 मई: एलिमिनेटर (7:30 PM).
  • 1 जून: क्वालीफायर 2 (7:30 PM).
  • 3 जून: फाइनल (7:30 PM).

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: रजत पाटीदार (कप्तान) फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.