बिहार के आरा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के मोतीटोला गांव के बधार में मंगलवार की सुबह पहली पत्नी के पुत्र ने संपत्ति विवाद में अपने ही पिता की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बाद में खेत से शव बरामद किया गया।

आरापी पुत्र फरार
मृतक 50 वर्षीय जयप्रकाश सिंह उर्फ सतेन्द्र सिंह मोतीटोला गांव निवासी शिव प्रसन्न सिंह के पुत्र थे । गर्दन पर गहरे जम का निशान पाया गया है। घटना के बाद से आरोपित पुत्र फरार हैं। घर से एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है। इस दौरान जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की‌।

संपत्ति विवाद का मामला नजर आ रहा
शुरुआती जांच में  में संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया जा रहा है। घटना सुबह पांच बजे के आसपास की है।

जानकारी के अनुसार जय प्रकाश सिंह घर से खेत की ओर गए हुए थे कि उसी दौरान पहली पत्नी के पुत्र विष्णु कुमार ने अपने पिता की तलवार से बेरहमी पूर्वक गर्दन काटकर हत्या कर दी।

इसके बाद हो-हल्ला होने पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर जगदीशपुर पुलिस भी पहुंच गई।‌ थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि बिषणु की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। शव को पोस्टमार्टम हेतू आरा भेज दिया गया है।

पिता ने की थी दो शादियां
बताया जा रहा है कि मोती टोला निवासी प्रकाश सिंह ने दो शादियां कर रखी थी। संपत्ति को लेकर आए दिन विवाद होते रहता था। जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हो चुकी थी। पहली पत्नी को अच्छा से नहीं रखने को लेकर विवाद होता था।

इस दौरान संपत्ति विवाद के कारण पहली पत्नी के पुत्र द्वारा खौफनाक कदम उठाए जाने की बात सामने आ रही है। जगदीशपुर डीएसपी ने बताया कि आरोपित पुत्र की तलाश जारी है। घर से एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया है। तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से जांच चल रही है।