पुलिस ने यहां पर सडक़ किनारे लावारिस खड़े पिकअप वाहन से सामग्री बरामद की है।  खबरों के अनुसार, बस्सी थाना पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे गश्त के दौरान दौसा से जयपुर की तरफ आने वाले मार्ग पर वाहन खड़ा मिला। इसकी तलाशी लेने पर इसमें से 63 कार्टन और प्लास्टिक के 10 कट्टे रखे थे। इन पर आप्टिस्टार एक्सप्लोसिव और प्लास्टिक के कट्टों पर आमोनियम नाइट्रेट लिखा हुआ था।

पुलिस ने वाहन जब्त कर विस्फोटक की सूचना पेट्रोलियम व विस्फोटक सुरक्षा संगठन को दी है। 2075 किलो विस्फोटक सामग्री देखकर प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए है। पुलिस ने वाहन के मालिक की पहचान भीलवाड़ा जिला निवासी ईश्वर सिंह के रूप में कर ली है।  पुलिस की ओर से मामले में अपने स्तर पर जंाच की जा रही है।