
संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा
खरगोन जिले में पिछले सप्ताह से कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है। लेकिन अभी सख्ती से छुटकारा मिलने वाला नहीं है। 1 जून से बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। बुधवार को हुई संकट प्रबंधन समूह की बैठक में उन्होंने कहा अभी-अभी संभले हैं। ऐसा न हो कि एक साथ बाजार खोलने से स्थितियां फिर वैसी ही हो जाएं। इसलिए बाजार खोलने का निर्णय बड़े सोच-विचार के बाद करें। एक साथ बाजार कतई नहीं खोला जाए। .
30 मई को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक कर बाजार व्यवस्था कर लें। समूह सदस्यों ने भी एक साथ बाजार नहीं खोलने पर सहमति जताई। बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने बाजार खोलने को लेकर कहा सभी एसडीएम और जिला स्तर पर भी सब्जी मंडी तथा भीड़ वाले व्यवसाय को लेकर गाइडलाइन बनाई जा रही है। शहर के बाहर या बड़े खुले मैदान में ऐसे बाजार लगाए जाएं। ऐसी ही व्यवस्था हर ब्लॉक में होगी। महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने ब्लैक फंगस और टीकाकरण में स्लॉट बुक कराने को सरल करने को कहा। विधायक झूमा सोलंकी ने राशन दुकानों को लेकर व्यवस्था करने को कहा।
विधायक सचिन बिरला ने वैक्सीनेशन केंद्रों की कमी तथा दूरी, भगवानपुरा विधायक केदार डावर ने तीसरी लहर की तैयारी में भगवानपुरा के लिए आईसीयू बेड की तैयारी पर बात रखी। बैठक में डॉ. अजय जैन, ओम पाटीदार, अल्ताफ आजाद, कल्याण अग्रवाल सहित अन्य भी मौजूद थे।
जानें, इन कार्यों के लिए विधायकों ने स्वीकृत की रािश
विधायक रवि जोशी ने पुलिस अस्पताल में एंबुलेंस के लिए 18.50 लाख रु. और जिला अस्पताल में शव वाहन के लिए 10 लाख रु. देने की बात कही। इसके लिए वे स्वीकृति पत्र देंगे। उन्होंने कहा शव वाहन जिला चिकित्सालय में रहे या नपा में, उसका उपयोग हो। भगवानपुरा विधायक केदार डावर ने भगवानपुरा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आईसीयू बेड के लिए 20 लाख रु. की घोषणा की। इसके लिए स्वीकृति पत्र देंगे। भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी आईसीयू बेड का स्टीमेट तैयार करने के बाद राशि स्वीकृत करेंगीं।