‘चलो नाउन-प्रोनाउन बताओ…’ टीचर ने जब यह सवाल स्कूल में चौथी के छात्र से पूछा तो वो बता नहीं पाया. इसके बाद टीचर का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया. उसने छात्र को डंडे से इस कदर पीटा कि उसका प्राइवेट पार्ट जख्मी हो गया. पिटाई के बाद शरीर पर जगह-जगह लाल निशान हो गए हैं. बच्चा ठीक से अब बैठ भी नहीं पा रहा है. इसके बाद दादा जब शिकायत करने विद्यालय पहुंचा, तब प्रिंसिपल ने उसे भगा दिया गया. अब घरवालों ने टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

गाजीपुर के मरदह थाना के दूरकुशी गांव के रहने वाले अशोक सिंह का बेटा अंश (9 साल) गांव के ही पास में स्थित एसएसएन पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ाई करता है. 10 मई को जब छात्र अपने विद्यालय गया हुआ था, तब टीचर जितेंद्र सिंह ने छात्र से नाउन-प्रोनाउन के बारे में पूछा.

टीचर ने छात्र को डंडे से पीटा
आरोप है कि जब छात्र उसका सही जवाब नहीं दे पाया तो पहले शिक्षक ने उसे गालियां दीं. फिर छात्र को पटक कर वहीं पर डंडे से पिटाई करने लगा. हद तो तब कर दिया, जब छात्र के प्राइवेट पार्ट को भी डंडे से मार मार कर जख्मी कर दिया. जब छात्र घर पहुंचा तो परिजन को बताया. इस दौरान जब उसकी मां ने उसे बैठने को कहा, तब वह दर्द से कराह उठा. जब मां ने उसके कपड़े उतार कर देखा, तब उसकी आंखों से आंसू आने लगे, क्योंकि बेटे के पीछे के प्राइवेट पार्ट को टीचर ने मार-मार कर लाल कर दिया था.

शिकायत करने गया दादा तो प्रिंसिपल ने स्कूल से भगाया
अपने पोते की पिटाई से आहत दादा जब इसकी शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक धीरज सिंह ने उन्हें भला बुरा कहते हुए विद्यालय से भगा दिया. इसके बाद दादा घर पर पहुंचे और उसके पिता को पूरी बात बताई. इसके बाद पिता सीधे मरदह पुलिस के पास कंप्लेंट लेकर पहुंचे और पुलिस अफसर को पूरी कहानी बताई. इस पर थानाध्यक्ष तारावती ने कार्रवाई करते हुए विद्यालय के टीचर जितेंद्र सिंह और प्रिंसिपल धीरज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.