
रायपुर : कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम सुशासन तिहार संवाद से समाधान अभियान के तहत आज बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के दोलंगी में आयोजित समाधान शिविर पहुंचे। शिविर में ग्राम बरवाही, सिलाजु, उचरूवा, चेरवाडीह, औरंगा, रेवतीपुर, आबादी तथा बिसुनपुर के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर में आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं का समाधान ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने इस दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी और लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने अपील की। उन्होंने इस मौके पर 5 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार सामग्री का वितरण किया तथा 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
मंत्री नेताम ने कहा कि शासन-प्रशासन के प्रयासों से अब सभी के पास पक्का आवास है, जो अभी भी आवास से वंचित है उनका सर्वे जारी है, वे सर्वे में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि जितने भी आवास स्वीकृत हैं, उन्हें प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है और जैसे-जैसे पूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं किस्त की राशि जारी की जा रही है।
मंत्री नेताम ने बताया कि इस कलस्टर अंतर्गत 939 लोगों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है, 474 हितग्राहियों को दूसरी और 181 हितग्राहियों का आवास पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से आवेदनों का समाधान करते हुए ग्रामीण जनों के लिए बेहतरी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों के उन्नयन पर जोर देते हुए किसानों को कृषि और उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक फसल उपज लेने, ड्रिप पद्धति से सिंचाई करने एवं रासायनिक खाद का उपयोग न करते हुए जैविक खेती पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलस्टर अंतर्गत सभी जनों का आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड एवं किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शत्-प्रतिशत लाभान्वित करने निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सुशासन तिहार के परिप्रेक्ष्य में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर में स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुँच तथा लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिविर में 172 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 7 किसानों को राष्ट्रीय बागबानी मिशन योजनांतर्गत भिंडी बीज का वितरण, 6 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका वितरण, 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी, आयुष्मान कार्ड, स्व सहायता को चेक का वितरण किया।