रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महासमुंद पहुंचे। मचेवा हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक राजू सिन्हा, भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम साय का स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने किडनी मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबंधन से जानकारी ली। जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री जिला पंचायत के लिए रवाना होंगे। वे जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। 

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुलाकात करेंगे और सुशासन तिहार की जानकारी साझा करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिला पंचायत सभाकक्ष में तीन जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें महासमुंद, गरियाबंद और बलौदाबाजार शामिल हैं। सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।