
भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच देश में सभी समुदाय के लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हुए हैं. इसके बीच कई लोग ऐसे भी हैं जो इस मुश्किल घड़ी में आपसी भाईचारे को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे मामले उत्तर प्रदेश के बलिया और प्रयागराज से सामने आए हैं. यहां असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. बलिया जिले में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट अपलोड करने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
प्रयागराज में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी झंडे के साथ इस्लाम के पवित्र कलमा लिखे पोस्टर को पैरों तले कुचला गया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई है. यूपी पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
भाजपा सदस्य पर FIR
बलिया पुलिस के अनुसार, जिले के रसड़ा कस्बे के निवासी नईम जफर और छह अन्य लोगों द्वारा अनिल सोनी के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी गई. उनके द्वारा बताया गया कि आरोपी सोनी ने अपने एक पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. शिकायत के आधार पर अनिल सोनी के खिलाफ गुरुवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई है.
की थी धार्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट
पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा अन्य पोस्ट में कहा गया था, “गर्मी आ गई है, आधार कार्ड चेक करने के बाद ही गन्ने का जूस पिएं, वरना…”, पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ताओं ने इसे सांप्रदायिक मजाक के रूप में देखा. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि सोनी ने अल्लाह के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंची. उसकी पोस्ट से स्थानीय निवासियों में गुस्सा भड़क गया, जिसके कारण गुरुवार शाम को रसड़ा के गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की.