उत्तर प्रदेश का अंबेडकरनगर इन दिनों अनोखी शादियों को लेकर चर्चा में है. दादी-पोते की शादी के बाद अब तीन बच्चों की मां ने पति को धोखा दे दिया. फिर उसी के सामने प्रेमी से शादी कर ली. यह शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पति ने कहा- पत्नी ने मेरी मजबूरी का फायदा उठाया है. मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगा.

मामला बसखारी क्षेत्र के घुन्नेपुर गांव का है. यहां तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया. इसके पहले जिले में एक महिला ने रिश्ते में पोता लगने वाले युवक से विवाह कर लिया था. 52 साल की महिला ने अपने रिश्ते में पोते लगने वाले 28 साल के युवक से शादी की थी. यह प्रकरण आज भी सुर्खियों में बना हुआ है. अब यहां की एक महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ शादी कर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है

जानकारी के मुताबिक, घुन्नेपुर गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार को चलने में दिक्कत है. इनकी शादी करीब 10 साल पहले पूजा नाम की महिला के साथ हुई थी. शादी के बाद इन्हें तीन बेटे हुए. आरोप है कि करीब एक साल पहले पूजा गांव के ही युवक राजकुमार के संपर्क में आ गई. राजकुमार करीब दो साल पूर्व अपनी पत्नी को छोड़ चुका है. उसके भी तीन बच्चे हैं.

‘हम महिला को रोक नहीं सकते’

देखते ही देखते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं और पिछले साल वो उसके साथ चली भी गई. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने महिला को तलाश कर उसके पति के साथ भेज दिया. बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को महिला एक बार फिर अपने प्रेमी के साथ चली गई. इसकी शिकायत दोबारा से पुलिस से की गई. लेकिन इस बाक पुलिस ने कार्रवाई करने से यह कहकर मना कर दिया कि अगर महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो हम उसे रोक नहीं सकते.

‘मरते दम तक माफ नहीं करूंगा’

इसके बाद शिकायतकर्ता पति जितेंद्र कुमार का शांति भंग में चालान कर दिया. पति का आरोप है कि 29 अप्रैल को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के अलावा कई अन्य लोगों ने खेत में आकर गाली गलौज की. साथ ही जान से मार डालने की धमकी भी दी. इस बीच पूजा ने बीते रविवार को अपने प्रेमी के साथ गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी भी कर ली. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि थाना प्रभारी अवकाश पर हैं. उन्हें इस प्रकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लाचार पति ने कहा- पत्नी ने मुझे धोखा दिया है. उसे मरते दम तक माफ नहीं करूंगा.